आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के रुप मे भाजपा के पास विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता है: सांसद नरेश बंसल
दिल्ली: आज दिल्ली संसद भवन में उत्तराखंड समेत चारो राज्यो में भारतीय जनता पार्टी को उनके नेतृत्व में मिले प्रचण्ड बहुमत पर राज्य के सभी माननीय सांसदग़णो द्वारा देश के यशस्वी माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया व शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि आज प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के रुप मे भाजपा के पास विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता है ।उन्होंने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ताओं की मेहनत व यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के शशक्त नेतृत्व व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नडडा जी के मार्गदर्शन में पार्टी सफलता की और अग्रसर है।उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी के भाजपा सरकार ने मिशन अंतोदय के तहत अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचाने का काम किया है जो आज दिख रहा है ।डबल इंजन की सरकार ने उत्तराखंड को सम्मान दिया है व संवारने का काम लगातार मोदी जी के नेतृत्व में किया है उस पर मुहर लगाने का काम उत्तराखंड की जनता ने किया है।उन्होंने इसके लिए उत्तराखंड की जनता का भी हार्दिक धन्यवाद किया व आभार वयक्त किया ।सांसद ने कहा कि यह जीत यशस्वी प्रधानमंत्री जी के प्रति देश की जनता के अटूट विश्वास की जीत है, सुशासन की जीत है, राष्ट्रवाद की जीत है। यशस्वी प्रधानमंत्री जी के सानिध्य, स्नेह, मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद ने हमे सदैव प्रेरित कर नव-ऊर्जा एवं उत्साह का संचार किया है।