आईपीएल 2022 में अब तक मुंबई को लगातार मिली 3 हार

IPL 2022: आईपीएल 2022 में अब तक मुंबई को लगातार 3 हार मिल गई है. पिछले मैच में केकेआर से मिली हार ने मुंबई को प्वाइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर पहुंचा दिया है. केकेआर से मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल किया जा रहा है.  मुंबई इंडियंस  के खिलाफ पैट कमिंस ने 15 गेंद पर यादगार 56 रन की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 छक्के और 4 चौके लगाए. उनकी पारी ने फैन्स का दिल जीत लिया. केकेआर को टूर्नामेंट में यह तीसरे जीत मिली है तो वहीं मुंबई को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है.