भुलभुलैया टू सिनेमा घरों में 20 मई को होगी रिलीज़

लखनऊ । भुलभुलैया टू को लखनऊ के सिनेमा घरों में 20 मई को देखा जा सकेगा। फिल्म की कहानी भूत प्रेत और उसे मानने या नहीं मानने वाले के बीच घूमती हुई दिखलायी देगी। फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन को आजकल लखनऊ में घूमते हुए देखा जा रहा है। आर्यन अपने आने वाली फिल्म भुलभुलैया टू के प्रमोशन के लिए उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मौजूद है और अपने प्रशंसकों के साथ तस्वीरें भी खींचवायी। जनपथ बाजार की सड़क से होते हुए शर्मा चाय की दुकान और फिर गोमती नगर में पार्क के बाहर खड़े दिखे फिल्म अभिनेता कार्तिक आर्यन को उनके प्रशंसकों ने हाथों पर उठा लिया। नगर निगम के पार्क के बाहर खड़े कार्तिक आर्यन को एक प्रशंसक ने पहले तो ध्यान से देखा और इसके बाद जब वह उन्हें पहचान पाया तो हाथ उठाकर अभिवादन किया। लखनऊ में फिल्म भुलभुलैया टू के नाम से मिलता जुलटा एक पर्यटक स्थल भी है। पर्यटकों के लिए बड़ा इमामबाड़ा और भुलभुलैया घूमना सदैव ही अच्छा लगता रहा है। भुलभुलैया टू के प्रमोशन के लिए फिल्म की पूरी टीम के साथ अभिनेता कार्तिक एक माहौल बनाने में जुटे हैं। लखनऊ आने का फिल्मकारों को पूरा लाभ मिलता हुआ भी दिख रहा है।