एक्ट्रेस उर्फी जावेद को नहीं मिल रहा काम, बताया इसके पीछे वजह क्या हैं ?
टीवी एक्ट्रेस और इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद आज किसी इंट्रोडक्शन की मोहताज नहीं है. शायद ही ऐसा कोई होगा जो उर्फी जावेद को नहीं जानता होगा और शायद ही ऐसा कोई दिन जाता होगा जब उर्फी के अतरंगी कपड़ों वाले वीडियो और फोटोज़ सोशल मीडिया पर वायरल नहीं होते होंगे. आलम ये है कि उर्फी आज खुद को एक्ट्रेस नहीं बल्कि इंटरटनेट सेंसेशन मानती हैं, इसकी एक वजह ये भी है कि उर्फी के पास कोई काम नहीं है. आपको ये जानकर थोड़ी हैरानी जरूरी होगी कि इतनी फेमस होने के बाद भी उर्फी को काम नहीं मिल रहा है, लेकिन इसके पीछे वजह क्या है? ये ख़ुद उर्फी ने बताया है. उर्फी ने बताया, ‘मेरे पास काम नहीं है…मैं क्यों झूठ बोलूं? एक्टिंग में अभी मेरा पास कोई काम नहीं है. इसकी एक वजह ये भी है कि मैं सोशल मीडिया पर्सन हूं, लेकिन सोशल नहीं हूं. इंडस्ट्री में मेरे बहुत सारे दोस्त नहीं हैं. शायद यही वजह है…मुझे लगता है लोगों को मुझसे डर लगता कि ये तो कुछ भी बोल देती है. कुछ भी गड़बड़ हुई तो ये सीधे इंस्टाग्राम स्टोरी पर डाल देती है. शायद यही वजह है’.