रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का 10वां सीजन जल्द होगा प्रसारित
छोटे पर्दे का सबसे लोकप्रिय डांस रिएलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का 10वां सीजन प्रसारित होने वाला है, जिसे लेकर डांस दीवानों में भारी उत्साह है। खास बात यह है कि टेलीविजन जगत की खूबसूरत व बोल्ड बेब निया शर्मा इस सीजन में अपनी खूबसूरती और डांस का तड़का लगाती दिखाई देंगी। उनके साथ-साथ फेमस टीवी एक्ट्रेस हिना खान और अन्य कुछ जाने-पहचाने चेहरे भी इस बार पार्टिसिपेट करने जा रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, हिना खान और निया शर्मा उन कुछ सेलिब्रिटीज की लिस्ट में हैं, जिन्हें मेकर्स ने सबसे पहले एप्रोच किया। फिलहाल हिना के साथ अभी भी बातचीत फाइनल दौर में है तो निया की इस शो के लिए एंट्री पक्की हो चुकी है।वहीं, खबर है कि ‘झलक दिखला जा’ के लिए जजों के नाम पर भी मुहर लग चुकी है। इस सीजन में माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और करण जौहर जजों की कुर्सियां संभालेंगे। उम्मीद की जा रही है कि हर बार की तरह इस बार भी यह शो सुपर डुपर हिट होने वाला है।