बिहार में NIA का बड़ा एक्शन, कई जिलों में NIA की छापेमारी

न्यूज़ आई : बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार के कई जिलों में NIA की टीम छापेमारी कर रही है. ये छापेमारी देशविरोधी गतिविधियों से जुड़े मामले में की जा रही है. NIA की ये छापेमारी मधुबनी, छपरा, अररिया और भी कई जगहों पर चल रही है. NIA ने फुलवारी कांड के आरोपी परवेज के घर पर भी छापेमारी की. परवेज की घर की तलाशी लेकर हिरासत में लिया है.  जानकारी के मुताबिक, अररिया के जोकीहाट में भी NIA की छापेमारी हुई है. अररिया में एहसान परवेज के घर ये छापा पड़ा है. फुलवारी शरीफ मामले में एहसान का नाम सामने आया था. एहसान SDPI का प्रदेश महासचिव है. NIA की टीम के साथ जोकीहाट थाना पुलिस भी है. टीम ने परवेज की घर की तलाशी ली और परवेज को हिरासत में लिया. बताया जा रहा है कि एहसान PFI का जिला संयोजक है. फुलवारी शरीफ मामले में NIA ने फुलवारी शरीफ में भी दो जगहों पर छापेमारी की है. एनआईए की टीम समेत जिला पुलिस बल पहुंचकर कर जांच रही है. फुलवरी शरीफ के मिल्कियाना मोहल्ला और गोनपुरा गांव में ये छापेमारी चल रही है.