चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन

देहरादून। आम आदमी पार्टी डोईवाला द्वारा आज डोईवाला नगर पालिका के वार्ड नंबर 1 में राजन गुप्ता एवम सलीम कुरेशी के आवास पर चाय पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम में अतिथि के रुप में पहुंचे डोईवाला विधानसभा के अध्यक्ष सरदार प्यारा सिंह जी का वार्ड की महिलाओ ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में चाय पर चर्चा के दौरान विधानसभा के अध्यक्ष प्यारा सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार जनहित में कार्य कर रही है. दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ऐसी कल्याणकारी योजनाओं पर कार्य कर रही है जिससे जनता को सीधा लाभ मिल रहा है. आप नेत्री सोनी कुरैशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी महिलाओं के विकास के लिए बहुत सी ऐसी योजनाएं ला रही है जैसे दिल्ली में सभी महिलाओं को बस में फ्री आने-जाने की सुविधा है और पंजाब में प्रत्येक महिलाओं के खाते में 1000 डलवाने की योजनाएं पंजाब सरकार लाई है जिसमें 18 साल की उम्र की जितनी भी महिलाएं चाहे एक परिवार में हो सब को एक हजार रुपए महीना सरकार देगी। नौकरियां में भी सबसे ज्यादा प्राथमिकता महिलाओं को दी जा रही है. महिलाएं आत्मनिर्भर हो रही हैं। पूर्व सभासद गोपाल शर्मा ने कहा कि दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी द्वारा बिजली फ्री पानी फ्री कर दिया गया है जिससे जनता को सीधा लाभ हो रहा है अगर उत्तराखंड में भी आम आदमी पार्टी से लोग जुड़ेंगे तो जल्दी यहां पर आम आदमी पार्टी की सरकार होगी जो सुविधा दिल्ली और पंजाब में मिल रही है वह सभी सुविधा उत्तराखंड में भी मिलेगी बैठक में आप नेत्री सुमन गुप्ता विमला देवी राजन गुप्ता के अलावा कहीं महिलाएं मौजूद थी।