बेटी को खोया, आरोपों को झेल रहा अंकिता का परिवार
ऋषिकेश : जहां एक तरफ अंकिता के परिवार ने बेटी को खोया है वही अंकिता के माता पिता लोगो द्वार की जा रही अमर्यादित टिप्पणी से आहत है कुछ लोग उनपर पैसे लेकर बेटी का दाह संस्कार करने का आरोप लगा रहे हैं। वहीं एक आरएसएस नेता की ओर से इंटरनेट मीडिया पर की गई बदजुबानी को लेकर ऋषिकेश में उसके खिलाफ तीन थानों में तहरीर दी गई और पुतला फूंके गए।अंकिता के पिता वीरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि बेटी के दाह संस्कार के बाद जबसे वह गांव लौटे हैं, तबसे उनको लेकर कई तरह की अनर्गल बातें बनाई जा रही हैं। कुछ लोग ने उनपर पैसे लेकर बेटी का दाह संस्कार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हमने कभी भी सरकार से मुआवजे की मांग नहीं की।उनके समर्थन में आए लोग ने ही ऐसी मांगें रखी और किसने क्या आश्वासन दिया, इसका भी उन्हें पता नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारी सिर्फ और सिर्फ एक मांग है कि अंकिता के हत्यारोपितों को जल्द से जल्द फांसी दी जाए। उन्होंने कहा कि बेटी अंकिता उनकी होनहार बेटी थी, जिसे हत्यारों ने मार डाला। बेटा अजय होनहार हैं, उसके भविष्य को लेकर वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं। इसलिए यह कहना कि हमने अंकिता की मौत पर कोई समझौता किया, पूरी तरह से आधारहीन है।अंकिता के भाई अजय ने कहा कि जिस तरह इंटरनेट मीडिया पर उन्हें बदनाम किया जा रहा है, वह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अंकिता को न्याय दिलाने की अब तक की लड़ाई उन्होंने मीडिया और जनता के सहयोग से लड़ी है। मगर, इस तरह के लोग भ्रांतियां फैलाकर अंकिता के न्याय की लड़ाई को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं।अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े विपिन कर्णवाल की ओर से इंटरनेट मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी से स्थानीय नागरिकों में उबाल है। कोतवाली के समक्ष प्रदर्शन कर नागरिकों ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। रायवाला थाने में भी इस संबंध में शिकायत की गई है। इस मामले में कांग्रेस ने मुनिकीरेती व ऋषिकेश में आरएसएस का पुतला भी फूंका।रायवाला निवासी विपिन कर्णवाल ने इंटरनेट मीडिया पर अंकिता भंडारी और उसके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जिसके विरोध में स्थानीय नागरिकों ने कोतवाली में प्रदर्शन कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस मामले में बनखंडी ऋषिकेश निवासी जितेंद्र पाल पाठी की ओर से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश में तहरीर देकर फेसबुक पेज पर की गई टिप्पणी का स्क्रीनशाट भी उपलब्ध कराया गया है।शिकायत पत्र के माध्यम से इस व्यक्ति के रायवाला स्थित रिसार्ट की जांच करने के साथ-साथ सरकारी संपत्ति पर भी कब्जे का आरोप लगाया गया है। इस दौरान स्कूली छात्र- छात्राओं ने भी कोतवाली में आकर प्रदर्शन किया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने दून तिराहा में आरएसएस का पुतला फूंका। प्रदर्शन करने वालों में सुधीर राय, सरोजिनी थपलियाल मधु जोशी दीपक जाटव, पार्षद राकेश सिंह मियां, देवेंद्र प्रजापति, मनीष शर्मा,जगत सिंह नेगी आदि शामिल हुए।रायवाला में भी विभिन्न संस्थाओं से जुड़े सदस्यों ने थाने में पहुंचकर पुलिस को उक्त व्यक्ति के खिलाफ शिकायत पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। उधर मुनिकीरेती में कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने आरएसएस का पुतला फूंक विरोध जताया। जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह चौहान ने कहा कि आज पूरा उत्तराखंड इस जघन्य अपराध से जल रहा है, हर उत्तराखंडी के मन में आक्रोश है और वह अपराधियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा की मांग कर रहे है। ऐसे में आरएसएस नेता का यह बयान निंदनीय है। पुतला फूंकने वालों में नगर अध्यक्ष महावीर खरोला, कार्यकारी नगर अध्यक्ष अजय रमोला, दिनेश सकलानी, अजय रमोला, दिनेश भट्ट, अनिल रावत, आशीष श्रीवास्तव, विक्की प्रजापति, धर्म जोशी, सर्वेंद्र कंडियाल आदि शामिल थे।