अंकिता भंडारी हत्याकांड : हरिद्वार-देहरादून हाइवे जाम

रायवाला : अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर प्रदर्शकारियों ने आज हरिद्वार-देहरादून हाइवे पर जाम लगा दिया है। आरएसएस से जुड़े विपिन कर्णवाल की ओर से इंटरनेट मीडिया पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर नाराज स्थानीय नागरिकों ने दूसरे दिन भी रायवाला थाने के समक्ष प्रदर्शन किया। उन्होंने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की।प्रदर्शकारियों ने हरिद्वार-देहरादून हाइवे पर जाम लगा दिया है। पुलिस प्रदर्शकारियों से बात कर जाम खुलवाने का प्रयास कर रही है। हालांकि प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस तरह की मामले में शीघ्र कार्रवाई होनी चाहिए।बीते मंगलवार को रायवाला निवासी विपिन कर्णवाल ने इंटरनेट मीडिया पर अंकिता भंडारी और उसके परिवार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की, जिसे लेकर स्थानीय नागरिकों में गुस्सा है।प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की। उनका आरोप था कि दो दिन बाद भी पुलिस ने अब तक विपिन कर्णवाल पर कोई कार्रवाई नहीं की। प्रदर्शनकारियों ने विपिन के रायवाला स्थित होटल व रिजार्ट की जांच की मांग भी की।डोईवाला : अंकिता भंडारी के हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग को लेकर पूर्व सैनिक संगठन से जुड़े पूर्व सैनिकों ने नगर में रैली निकालकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।इस दौरान संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट सुनील शर्मा ने कहा कि इस तरह की घटना देवभूमि को शर्मसार करने वाली घटना है। इसके दोषियों को सख्त से सख्त सजा देकर अन्य लोग के लिए भी मिसाल कायम करनी चाहिए। जिससे इस तरह का दुस्साहस कोई भी न कर सके।