महिला ने चिकित्सक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, मुकदमा दर्ज
बाजपुर : महिला ने चिकित्सक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि चिकित्सक ने सभी आरोपों को गलत बताया है। मामला सामने आने के बाद से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।रानी नागल फौजी कॉलोनी निवासी महिला ने कोतवाली बाजपुर में तहरीर देकर कहा कि वार्ड नंबर-एक निवासी डाॅ.निश्चल के यहां वह पिछले करीब तीन वर्षों से अपने बच्चे की दवाई लेने जाती थी। इस दौरान चिकित्सक ने शादी का झांसा देकर उसे प्रेम-प्रसंग में फंसा लिया और उसके साथ शारीरिक संबंध बना लिए।पीड़िता के अनुसार वह तलाकशुदा है और उसका एक बच्चा भी है। आरोपित ने 20 तोले पाजेब, एक तोले की बाली, तीन लाख रुपये, दो घडियां 3 हजार की, तीन चांदी की अंगूठियां भी चोट लगने के दौरान ले लीं और उसका शारीरिक व मानसिक शोषण किया।इतना ही नहीं गूलरभोज डाम पर ले जाकर मांग में सिंदूर भरने के साथ ही मंगलसूत्र भी पहनाया था तथा शादी के बाद पांच बार उसे बच्चा गिराने की दवाई भी अनजाने में खिलाई गई। आरोपित ने अपनी नाैकरानी के साथ मिलकर मारपीट भी की है।वहीं पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध धारा 323, 376, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि आरोपित चिकित्सक को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया गया है। वहीं डा.निश्चल ने आरोपों को निराधार बताते हुए उसे एक षड़यंत्र के तहत फंसाने की बात कही है।