ग्रामीण बैंक के प्रबंधक और कैशियर का वाहन खाई में गिरने की आशंका, तलाश जारी
पिथौरागढ़ : एक ईवेंट में भाग लेकर लौट रहे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक शाखा डीडीहाट के प्रबंधक और कैशियर रविवार रात से लापता हैं। सोमवार को उनका वाहन टनकपुर-तवाघाट हाईवे पर कनालीछीना से ओगला के बीच खिरचना और हचीला के आसपास गहरी खाई में गिरने की आशंका जताई जा रही है। तलाशी अभियान जारी है। फिलहाल कुछ पता नहीं चल रहा है।ग्रामीण बैंक डीडीहाट शाखा के शाखा प्रबंधक रविकांत मेहता और कैशियर त्रिवेणी महादेव अन्य कर्मचारियों के साथ हल्द्वानी में आयोजित एक ईवेंट में प्रतिभाग करने के बाद रविवार रात को पिथौरागढ़ पहुंचे।जहां पर पिथौरागढ़ के कर्मियों को उतार कर अपनी निजी कार से रात करीब साढ़े दस बजे डीडीहाट को रवाना हुए। लेकिन डीडीहाट पहुंचे नहीं। सोमवार सुबह जब दस बजे तक बैंक नहीं पहुंचने पर बैंक कर्मियों ने उनके मोबाइल नंबर पर फोन मिलाया तो दोनों के फोन स्विच ऑफ आ रहे थे।मैनेजर और कैशियर के लापता होने से बैंक कर्मियों में हड़कंप मच गया। सूचना अधिकारियों और पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही डीडीहाट और कनालीछीना की थाना पुलिस खोजबीन में जुट गई । खोजबीन के बाद लोकेशन खिरचना मंदिर से हचीला के बीच मिली है।इस स्थान पर इस मार्ग की सबसे गहरी और खतरनाक खाई है। खाई का सबसे निचला हिस्सा भी सड़क से नजर नहीं आता है। पुलिस टीम यहां पहुंच कर खाई में उतर चुकी है। संभावना यही जताई जा रही है कि कार इसी स्थान पर खाई में गिरी हो सकती है।