छेड़छाड़ की घटना से तंग आकर छात्रा ने स्कूल नहीं जाने का किया फैसला
काशीपुर : छेड़छाड़ की घटना से तंग आकर छात्रा ने स्कूल नहीं जाने का फैसला किया था।एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने उक्त छात्रा की काउंसलिंग की।इस पर पीड़ित छात्रा विद्यालय जाने पर राजी हो गयी। उन्होंने छात्रा के स्वजनों से भी बातचीत की और उन्हें सुरक्षा का भरोसा दिया। इस पर पीड़ित छात्रा विद्यालय जाने पर राजी हो गयी।पड़ोसी युवकों के छेड़छाड़ और गाली गलौज के चलते काशीपुर की एक छात्रा द्वारा स्कूल छोड़ने का मामला संज्ञान में आने पर डीएम युगल किशोर पंत ने एसडीएम अभय प्रताप सिंह को छात्रा की काउंसलिंग करने के निर्देश दिए थे।ज्ञात हो बीते शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्रांतर्गत निवासी 12वीं कक्षा की छात्रा ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा था। कहा था कि वह पड़ोस में रहने वाले दो युवकों से बहुत परेशान है और इसके चलते उसने स्कूल जाना छोड़ दिया है।इस पर रविवार को एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने छात्रा के घर जाकर छात्रा और उसके परिवार के सदस्यों की काउंसलिंग की। छात्रा ने बताया कि उसको पिछले दो माह से पड़ोस के दो लड़के स्कूल आते-जाते वक्त छेड़ते हैं। जिसके चलते वह स्कूल नहीं जा रही है। एसडीएम ने बताया कि हल्का पटवारी और क्षेत्र की पुलिस को पीड़ित छात्रा के घर के आसपास गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।छेड़छाड़ की घटना की पुनरावृत्ति होने पर असमाजिक तत्वों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। एसडीएम द्वारा दिए गए सुरक्षा के आश्वासन पर पीड़ित छात्रा फिर से विद्यालय जाने का राजी हो गई। परिवार द्वारा भी इस पर सहमति जताई गई और छात्रा को स्कूल भेजने का आश्वासन दिया गया।