अदालत के निर्णय का स्वागत, अनुपालन सबका दायित्व : भट्ट
देहरादून 6 जनवरी। भाजपा ने हल्द्वानी के वनभूलपुरा मामले मे अदालत के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी थी कि अदालत का निर्णय सर्वोपरि है और सबको उसका सम्मान करना चाहिए। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि आज अदालती लडाई मे जूझ रहे हजारों परिवारों के सामने यह समस्या पूर्ववर्ती कांग्रेसी सरकारों की देन है। पूर्व मे इस मुद्दे का हल निकाल लिया जाता तो आज यह समस्या खड़ी नही होती। उन्होंने कहा कि अदालत ने अभी राज्य सरकार और रेलवे से जवाब मांगा है और उन्हे पूरी उम्मीद है कि पीड़ितों की समस्या का समाधान हो सकेगा। मामले मे राज्य सरकार पार्टी नही है और न ही राज्य का विषय, लेकिन भाजपा को उन हजारों परिवारों से सहानुभूति है। दूसरी ओर कांग्रेस इसे राजनेतिक अवसर के तौर पर देखती रही है और संभव है की उसकी कोशिशों पर विराम लग सकेगा।