राष्ट्रीय जम्बूरी से लौटे स्काउट गाइड का भव्य स्वागत

हरिद्वार। राजस्थान के पाली में 4 से 10 जनवरी के बीच आयोजित 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी से लौटे शांतिकुंज जनपद के स्काउट गाइड के दल का बैण्ड धुन के साथ स्वागत किया गया। कंशीडन लीडर श्री मंगल सिंह गढ़वाल के नेतृत्व में गायत्री विद्यापीठ एवं प्रशिक्षकों का 46 सदस्यीय दल जम्बूरी में प्रतिभाग करने गया था। लौटने के बाद यह दल अखिल विश्व गायत्री परिवार प्रमुखद्वय श्रद्धेय डॉ. प्रणव पण्ड्या एवं श्रद्धेया शैलदीदी से भेंट किया और बैण्ड में मिले प्रथम पुरस्कार को सौंप दिया।
इस अवसर पर गायत्री विद्यापीठ के अभिभावक श्रद्धेय डॉ प्रणव पण्ड्या ने कहा कि गायत्री विद्यापीठ एवं शांतिकुंज में मिल रहा अवसर एवं वातावरण से यहाँ के नौनिहाल नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं। स्काउट्स गाइड्स की गतिविधियों में शामिल होने वाले सेवाभावी आने वाले दिनों के धरोहर हैं, जो समाज व राष्ट्र की सेवा कर उसे आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्र को सेवाभावी युवाओं की जरूरत है और आाशा है स्काउटस गाइडस के प्रतिभागी इस उद्देश्य को पूरा करेंगे। श्रद्धेया शैलदीदी ने ठंड के बीच नौनिहालों द्वारा प्रदर्शित कौशल की सराहना की और उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी। व्यवस्थापक श्री महेन्द्र शर्मा, देसंविवि के प्रतिकुलपति डॉ चिन्मय पण्ड्या, विद्यापीठ प्रबंध मण्डल की प्रमुख श्रीमती शेफाली पण्ड्या सहित देसंविवि व शांतिकुंज परिवार ने इस दल को जीत की बधाई दी।
कंटीजन लीडर श्री मंगल सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय जम्बूरी में पूरे देश से 37 हजार से अधिक स्काउट गाइड ने भाग लिया। ये प्रतिभागीगण भारत के अलावा श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान से आये थे। राष्ट्रीय जम्बूरी में युगनिर्माण स्काउट्स गाइड्स, जनपद शांतिकुंज तथा देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के 46 सदस्यीय टीम ने भागीदारी की। इस आयोजन में शांतिकुंज जनपद के प्रज्ञाबैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे जम्बूरी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। देवभूमि की विशेष प्रदर्शनी लगाई गयी थी, जिसे अतिथियों से खूब सराहना मिली। स्काउट-गाइड अपने-अपने कैंप में परंपरागत वेशभूषा में सजकर आगंतुकों का स्वागत करते हुए अपनी विरासत से रूबरू करवाते नजर आए। शांतिकुंज के स्काउट गाइड द्वारा लगाई गयी फूड प्लाजा में देश विदेश से आये अतिथियों का तांता लगा रहा और सभी ने देवभूमि के स्वादों का लुत्फ उठाया। साथ ही राष्ट्रीय जम्बूरी में आयोजित एडवेंचर सहित अनेक प्रतियोगिताओं में कई एवार्ड शांतिकुंज सहित देवभूमि के स्काउट्स गाइड्स को मिला। शांतिकुंज जनपद के श्री नरेन्द्र सिंह, श्री विनय शर्मा, श्री सोमेश्वर ताण्डी व श्रीमती गायत्री साहू, श्रीमती आराधना शर्मा के नेतृत्व में दल ने विभिन्न प्रदर्शन किये।