व्यक्ति ने दोस्त पर कुल्हाड़ी से वार कर की हत्या

लक्सर।शराब के नशे में व्यक्ति ने दोस्त पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कबूलपुर रायघटी गांव निवासी नरेंद्र की गांव के ही धर्मपाल के साथ दोस्ती थी।बताया गया कि नरेंद्र अपने दोस्त धर्मपाल के साथ गांव के बाहर गंगा क्षेत्र में शराब पीने गया था कि इस दौरान नशे की हालत में किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसके चलते मामला इस कदर बढ़ गया कि धर्मपाल ने नरेंद्र पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिस पर वह बुरी तरह लहूलुहान हो गया।वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपित मौके से फरार हो गया। लहूलुहान हालत में नरेंद्र को पड़ा देख किसी ने इसकी सूचना उसके स्वजन को दी। सूचना मिलने पर स्वजन व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। घायल नरेंद्र को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना मिलने पर सीओ विवेक कुमार व कोतवाल अमरजीत सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा मामले की जानकारी की। कोतवाल ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्यारोपित की तलाश में पुलिस टीम को लगाया गया है। जिसे शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।