जिलाधिकारी ने ली जिला स्तरीय परामर्श एवं पुनरीक्षण समिति की बैठक, दिए आवश्यक निर्देश

उत्तरकाशी।जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला सभागार में जिला स्तरीय परामर्श एवं पुनरीक्षण समिति की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने रिजर्व बैंक की वित्तीय समावेशन कार्यक्रम के तहत जिले के सभी अबैंकिंग गांव में लक्ष्य के सापेक्ष बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराने की प्रगति पर बैंकर्स के साथ चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि पांच किमी के दायरे में जहां बैंकिंग सुविधा नही है उस पर कार्य किया जाय। जिस पर एलडीएम ने बताया कि वर्तमान में कलस्टर के तहत बैंकिंग सुविधा से आच्छादित गांव की संख्या 506 है जिन्हें बीसी,सीएसपी,रेगुलर ब्रांच एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट के माध्यम से बैकिंग सुविधाएं प्रदान की गई है। जिलाधिकारी ने जनपद के अग्रिम जमा अनुपात की भी समीक्षा की। जिस पर एलडीएम ने बताया कि वितीय वर्ष 2022-23 के दिसम्बर त्रैमास की समाप्ति पर ऋण जमा अनुपात 48.87 प्रतिशत रहा है जो पर्वतीय जिलों के ऋण जमा अनुपात के भारतीय रिजर्व बैंक के मानक 40 प्रतिशत को पूरा करता है। जिलाधिकारी ने बैंक देय विवरण की समीक्षा करते हुए कहा कि बड़े बकायदारों से वसूली को लेकर प्रत्येक केस को सूचीबद्ध करते हुए सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन,प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना,वीरचन्द्र सिंह गढ़वाली पर्यटन स्वरोजगार योजना, दिन दयाल उपाध्याय होम स्टे योजना, स्पेशल कम्पोनेंट प्लान की प्रगति,किसान क्रेडिट कार्ड सहित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी उरेड़ा को निर्देशित किया कि सोलर प्लांट के माध्यम से स्वरोजगार को बढ़ावा देने हेतु इच्छुक लाभार्थियों के साथ बैठक कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाय। साथ ही जिन लाभार्थियों द्वारा सोलर प्लांट स्थापित किए गए है उन्हें भी बैठक में आमंत्रित कर उनके अनुभव को नए लाभार्थियों के साथ साझा कराएं। ताकि अधिक से अधिक लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकें। जिलाधिकारी ने सहायक निदेशक मत्स्य को भी निर्देश दिए कि मत्स्य पालन के जरिए लोगों को स्वरोजगार से जोड़ना सुनिश्चित करें। जहां ट्राउट आदि मछली का उत्पादन हो सकता है ऐसे सभी गांव में ग्रामीणों के साथ गोष्ठियां आयोजित कर उन्हें जागरूक करें। उसके उपरांत जिलाधिकारी ने आरसेटी के कार्यों की भी समीक्षा की।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार,लीड बैंक अधिकारी राजीव कुमार सिंह,मुख्य कृषि अधिकारी जेपी तिवारी,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोरा, महाप्रबंधक उद्योग शैली डबराल, सहित अन्य अधिकारी एवं बैकर्स उपस्थित थे।