महंगाई के खिलाफ एनएसयूआई ने प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका
अल्मोड़ा। महंगाई के खिलाफ एनएसयूआई ने प्रदर्शन कर सरकार का पुतला फूंका। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आटा, दाल, चावल, रसोई गैस सहित सभी दैनिक जरूरत के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। अब सरकार बिजली की कीमत बढ़ाने की तैयारी कर रही है। ऐसे में आम लोगों के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है। बावजूद इसके भाजपा सरकार अच्छे दिनों की बात कर रही है।कार्यकर्ताओं ने एसएसजे परिसर के छात्र संघ अध्यक्ष पंकज कार्की के नेतृत्व में चौघानपाटा पहुंचकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुतला फूंका। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन में महंगाई और बेरोजगारी से जनता त्रस्त है। दैनिक जरूरत का सामान आम लोगों की पहुंच से दूर हो गया है। बिजली, पानी, सीवर, शिक्षा पर लगातार टैक्स में बढ़ोतरी कर सरकार ने जनता को महंगाई के बोझ तले दबाने का काम किया है।उन्होंने सवाल उठाया कि शराब की कीमत घटाकर क्या सरकार लोगों को नशे का आदी बनाना चाहती है। कहा कि यदि सरकार रसोई गैस, आटा, दाल, चावल की कीमत कम करती तो इससे लोगों को लाभ मिलता। प्रदर्शन करने वालों में बाल विक्रम सिंह रावत, संजू सिंह, छात्रसंघ सांस्कृतिक सचिव नितिन रावत, अमित बिष्ट, हर्षित दुर्गापाल, छात्रा उपाध्यक्ष रूचि कुटोला, विपुल कार्की, विशाल साह, प्रदीप बिष्ट, ललित सतवाल, नवल बिष्ट, नवीन कनवाल, अमित नेगी आदि मौजूद रहे।