भाजपा आपातकाल पर बना रही डॉक्यूमेंट्री , 25 जून को देशभर में दिखाएगी
देहरादून। प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाजपा के दिग्गज नेता पहुंचे। इसके बाद प्रेस ब्रीफिंग में महा जनसंपर्क अभियान के राष्ट्रीय संयोजक तरुण चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का काम और नाम बोलता है। कहा कि इस बार 302 सीटों के रिकॉर्ड को तोड़ना है। सीएम से लेकर सरपंच तक प्रदेश अध्यक्ष से लेकर बूथ अध्यक्ष तक, सभी महाजनसंपर्क अभियान में जुटेंगे।प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद बीजेपी नेता तरुण चुग ने प्रेस ब्रीफिंग की, जिसमें उन्होंने बताया कि भाजपा आपातकाल पर डॉक्यूमेंट्री बना रही है। 25 जून को देशभर में बीजेपी इस डॉक्यूमेंट्री को दिखाएगी। इस स्पेशल डॉक्यूमेंट्री का काम राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम को सौंपा गया है।शनिवार को देहरादून हाथीबड़कला स्थित सर्वे ऑडिटोरियम में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में भाजपा के दिग्गज नेता पहुंचे। प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, महा जनसंपर्क अभियान के राष्ट्रीय संयोजक तरुण चुग, सह प्रभारी रेखा वर्मा व सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, जिला प्रभारी व सहप्रभारी, मोर्चों के राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, प्रदेश प्रवक्ता, मीडिया व सह मीडिया प्रभारी समेत कई अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।इसके बाद प्रेस ब्रीफ़िंग में महा जनसंपर्क अभियान के राष्ट्रीय संयोजक तरुण चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का काम और नाम बोलता है। कहा कि इस बार 302 सीटों के रिकॉर्ड को तोड़ना है। सीएम से लेकर सरपंच तक प्रदेश अध्यक्ष से लेकर बूथ अध्यक्ष तक, सभी महाजनसंपर्क अभियान में जुटेंगे।