24-25 जुलाई को मसूरी मे किया जायेगा महाधिवेशन

देहरादून। आज प्रेस क्लब मे उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता जय प्रकाश उपाध्याय, सम्राट पंवार, लताफत हुसैन माहधीवेशन की सयोंजीका पर्मिला रावत एडवोकेट ने सयुक्त प्रेस वार्ता कर जानकारी दी की उत्तराखंड क्रांति दल का खुला महाधिवेशन 24-25 जुलाई 2023 को मसूरी मे किया जायेगा। महाधिवेशन मे उत्तराखंड क्रांति दल की नई कार्यकारणी का बनाई जयेगी। इस अवसर पर दल के वरिष्ठ नेता लताफत हुसैन ने कहा की मसूरी मे होने जा रहा माहधीवेशन ऐतिहासिक होगा और महाधिवेशन मे उत्तराखंड क्रांति दल का जनता के लिये पुनः जन्म होगा। उन्होंने कहा की उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेताओं की आपसी खट -पट से और अपने-अपने स्वार्थ से जनता कि भवनओ का उत्तराखंड क्रांति दल आज हाशिये पर चला गया है। आज हालत ये है की दल के वरिष्ठ नेता एक दूसरे को निकालते फिर रहे है। उनकी लड़ाई सडको पर आ गई है। उनको जानता की भावनाओ और कार्यकर्ताओ की सम्मान की कोई चिंता नहीं है। नगर निगम चुनाव और लोकसभा चुनाव सर पर है लेकिन वो दल को रशातल मे ले जा रहे है। उनको जनता और कार्यकर्ताओं की भावनाओ की कोई चिन्ता नहीं है। इस अवसर पर महाधिवेशन की मुख्य सयोजिका पर्मिला रावत 24-25 जुलाई को मसूरी महाधिवेशन को सफल बनाने के लिए ऋषिकेश मे सयोजक मंडल की घोषणा की। जिसमे संगठन मंत्री सोहन प्रशाद भट्ट, वरिष्ठ नेता सम्राट पंवार, आशीष भट्ट, संजय रावत, अहीर विश्वास, लव थपलियाल, जीतेन्द्र सिंह, रामकिशोर, दमयंती देवी को अधिवेशन तैयारी समिति का सदस्य बनाया गया है।