अधिवर्षता पूर्णकर सेवानिवृत्त हुए अपर उप निरीक्षक विपिन चन्द्र मिश्रा
टिहरी गढ़वाल। अधिवर्षता पूर्णकर सेवानिवृत्त हुए अपर उप निरीक्षक विपिन चन्द्र मिश्रा को पुलिस परिवार द्वारा शुभकामनाओं के साथ भावभीनी विदाई दी गई। आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल, अपर पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी टिहरी की उपस्थिति में पुलिस कार्यालय सभागार में अपर उप निरीक्षक विपिन चन्द्र मिश्रा सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विपिन चन्द्र मिश्रा 01-07-1982 को पुलिस विभाग में कान्स. के पद पर भर्ती हुए। तथा अपनी दीर्घकालीन स्वच्छ व सराहनीय सेवा के आधार पर वर्ष 2010 में वरिष्ठता के आधार पर इन्हें हेड कान्स. अभिसूचना के पद पर पदोन्नति प्राप्त हुई तथा 17-11 -2022 को अपर उपनिरीक्षक अभिसूचना के पद पदोन्नत हुए। पुलिस विभाग में रहते हुए विपिन चन्द्र मिश्रा पुलिस विभाग में कुल 40 वर्ष,11 माह की दीर्घकालीन सेवा के दौरान जनपद पौड़ी गढ़वाल, चमोली, एवं देहरादून में नियुक्त रहे तथा वर्ष 2019 से जनपद टिहरी गढ़वाल में नियुक्त हैं। सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अपर पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर/क्षेत्राधिकारी टिहरी द्वारा इनके द्वारा पुलिस विभाग को दी गई सेवाओं की सराहना करते हुए उनको सपरिवार स्वस्थ्य रहने व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी, तथा भविष्य में किसी भी प्रकार की समस्यओं/सहायता आदि के सम्बन्ध में निःसंकोच अवगत कराये जाने के हेतु बताया गया। विदाई समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मचारी को पुलिस स्मृति चिन्ह, प्रशस्ति पत्र एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। अन्य उपस्थित अधिकारी/कर्मचारियो द्वारा सेवानिवृत्ति के अवसर पर शुभकामनाओं सहित भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह में प्रतिसार निरीक्षक एवं पुलिस कार्यालय, में नियुक्त शाखा प्रभारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।