खाई में गिरा टाटा 407, चालक की मौके पर मृत्यु

देहरादून, 03 जुलाई। थाना कालसी क्षेत्र अंतर्गत जूडो डैम से लगभग 3 से 4 किलोमीटर लखवाड़ की और एक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया। जिसके कारण वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचायतनामा भर कर पोस्ट मार्टम के लिये भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि लगभग 12.00 बजे थाना कालसी पुलिस को सूचना मिली कि एक टाटा 407 व्यासी डैम के पास खाई में गिर गया हैं। सूचना मिलते ही थाना कालसी पुलिस टीम रैस्क्यू के लिये रवाना हो गई। मौके पर पुलिस टीम व एसडीआरएफ के द्वारा रैस्क्यू कर वाहन चालक मीन बहादुर पुत्र तेगबहादूर निवासी ज्वालापुर हरिद्वार उम्र 42 वर्ष को लगभग 150 मीटर गहरी खाई से निकाला गया। पुलिस के अनुसार चालक मीनबहादुर की मौके पर ही मृत्यु हो गई। उक्त घटना की जानकारी वाहन स्वामी, चालक के परिजनों को दी गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचायत नामा भरकर शव को मोर्चरी विकासनगर भिजवाया गया। पुलिस को जानकारी करने पर पता चला कि चालक मीन बहादुर वाहन सख्या एचआर 58 सी-1082 टाटा 407 से नमकीन की सप्लाई के लिये जनपद हरिद्वार से जनपद उत्तराकाशी गया था, तथा समान खाली कर वापस हरिद्वार जाते समय वाहन जूडो डैम से लगभग 3 से 4 किलोमीटर लखवाड़ की ओर अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया।