दून पुलिस ने हर्षोल्लास से मनाया लोक पर्व हरेला
देहरादून 17 जुलाई। देहरादून पुलिस ने आज हर्षोल्लास से लोक पर्व हरेला मनाया। पुलिस लाईन तथा जनपद के समस्त थाना, चौंकियो पर वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया। आज पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाईन देहरादून में सपरिवार पुलिस परिवारजनों के साथ “जल संरक्षण एवं जल धाराओ का पुर्नजीवन है” की थीम पर लोकपर्व हरेला को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। इसके उपरांत पुलिस उप-महानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस लाइन के आवासीय परिसर में पौधारोपण करते हुए सभी को लोक पर्व हरेला की शुभकामनाएं दी गई। इसी क्रम में वृहद पौधारोपण अभियान के अन्तर्गत जनपद देहरादून के सभी थाना, चौकी परिसर में वृहद स्तर पर पौधारोपण करते हुए पूर्व से लगे पौधों व क्यारियों का सौंदर्यकरण किया गया।