स्वतंत्रता दिवस : पुलिस उपमहानिरीक्षक ने दिलाई कर्तव्यनिष्ठा एवं देश सेवा की शपथ

देहरादून 15 अगस्त। 77 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिह कुँवर द्वारा पुलिस लाइन देहरादून में शहीदों को नमन करते हुए ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिह कुँवर द्वारा उपस्थित सभी अधिनस्थों को कर्तव्यनिष्ठा एवं देश सेवा की शपथ दिलाई गई तथा स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर अपने अंदर के एक अवगुण का परित्याग करने का आह्वान किया, पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दलीप सिह कुँवर द्वारा दी गई प्रेरणा से प्रेरित होकर ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल दून पुलिस के आरक्षी प्रवीण कन्नौजिया द्वारा तिरंगे को साक्षी मानकर अपनी क्रोध को सदैव के लिए त्याग करने की शपथ ली गई। जनपद देहरादून के सभी थाना/ चौंकियो/ कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों द्वारा झंडारोहण कर उपस्थित अधिकारी कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।