थाना प्रभारी थराली का ग्वालदम मे लोगो ने किया स्वागत
थराली। थाना प्रभारी थराली देवेंद्र पंत का थराली पुलिस थाने मे नियुक्ति के बाद पहली बार पर्यटन नगरी ग्वालदम पहुंचे ग्वालदम आगमन पर व्यापार मंडल ग्वालदम एवं मलियाल देवता टैक्सी यूनियन ग्वालदम के सदस्यों ने उनका जोरदार स्वागत किया इस मौके पर देवेंद्र पंत ने व्यापार मंडल ग्वालदम एवं टैक्सी यूनियन की समस्या सुनी एवं अन्य नागरिकों से संबंधित समस्या लोगों द्वारा प्रभारी के सामने रखी गई एवं उन्होंने लोगों की समस्याओं को जल्द हल करने का आश्वासन दिया देवेंद्र पंत पहले ग्वालदम चौकी इंचार्ज रह चुके है वे ईमानदार अधिकारी के रूप में जाने जाते है उन्होंने कहा कानून का उल्लंघन करने वालों के साथ शक्ति से निपटा जाएगा सभी नागरिक कानून का पालन करे किसी को कोई समस्या है तो वह बिना संकोच के थाने में संपर्क कर सकता है पुलिस उसकी पूरी मदद करेगी
इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश जोशी टैक्सी यूनियन अध्यक्ष गजपाल सिंह अमित रावत रंजीत सिंह वरिष्ठ पत्रकार हरेंद्र परिहार एवं अन्य लोग मौजूद रहे l