वारंटियों के विरुद्ध कार्यवाही, एक वारंटी गिरफ्तार
देहरादून। कोतवाली नगर पुलिस ने अभियान चलाकर वारंटियों के विरुद्ध की गई कार्यवाही मे 01 वारंटी को गिरफ्तार कर लिया हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून के द्वारा वारंटियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के लिये आदेशित किया गया है। जिस क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर के द्वारा उचित दिशा निर्देश देते हुए वारंटियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु टीम गठित कर रवाना की गई। इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा काफी लम्बे समय से फरार चल रहे वारंटी विशाल चौहान पुत्र किशन लाल चौहान निवासी 171 नेशविला रोड देहरादून उम्र 38 वर्ष के घर पर दबिश दी गई तो वारंटी घर पर मौजूद मिला जिसको कारण गिरफ्तारी बताकर गिरफ्तार किया गया।
वारंटी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक विजय प्रताप राही, हेड कांस्टेबल संजय बुटोला, पुलिस कांस्टेबल विश्वास चौधरी शामिल थे।