हुड़दंग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही
पिथौरागढ़। आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत पिथौरागढ़ पुलिस ने हुड़दंग करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही को जारी रखा। शराब पीकर वाहन चलाने व शान्ति व्यवस्था भंग करने में कुल 02 लोगों को गिरफ्तार किया गया तथा 86 लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए 01 वाहन को सीज किया गया।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर आगामी त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत शराब के नशे में वाहन चलाने वालों, यातायात नियमों का उल्लंघन करने, सरेआम उत्पात मचाने, लड़ाई-झगड़ा कर शांति व्यवस्था भंग करने वालों के विरूद्ध की जा रही कड़ी वैधानिक कार्यवाही के क्रम में पिथौरागढ़ शहर क्षेत्रान्तर्गत सरेआम शराब पीकर उत्पात मचाकर शान्ति व्यवस्था भंग करने में कोतवाली पिथौरागढ़ की चीता पुलिस द्वारा ललित कुमार पुत्र स्व. रामी राम निवासी बजेटी पिथौरागढ़ को धारा 151 सीआरपीसी के तहत गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार थाना धारचूला द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने में वाहन चालक कुन्दन सिंह पुत्र शेर सिंह निवासी ग्वालगांव को गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल- 64 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट, मिशन मर्यादा के तहत 17 लोगों के विरुद्ध पुलिस अधिनियम, 05 लोगों के विरुद्ध कोटपा के तहत चालान की कार्यवाही की गई। पुलिस अधिकारियों का कहना हैं की उक्त अभियान आगे भी जारी रहेगा।