स्कूल में हुई चोरी की घटना दून पुलिस ने किया खुलासा
देहरादून। थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने स्कूल में हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुये घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को शत प्रतिशत माल के साथ गिरफ़्तार कर लिया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 18 दिसंबर को श्रीमती शालिनी रावत ने थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस को एक लिखित तहरीर देते हुये बताया की उनके मोनाल इंटरनेशनल स्कूल मोथरोवाला में रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल से एक स्पीकर, मॉनिटर, माउस, की-बोर्ड, कंप्यूटर, यूपीएस, प्रिंटर, टीवी चोरी कर लिया हैं। उनके प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुये अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध मुकदमा अपराध सख्या 473/23 धारा 380 आईपीसी के तहत अभियोग पंजिकृत कर लिया। पुलिस ने मामले का जल्द खुलासा करने के लिये मुखबिरों को सक्रिय कर दिया। आज मुखबिरों की सूचना पर थाना पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त सुरेश उर्फ झुनझुन पुत्र रामदुलारे निवासी सैनिक कॉलोनी लेन न. 2 मोथरोवाला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उमर 27 वर्ष; सरवन पुत्र सुखदेव निवासी सैनिक कॉलोनी लेन न. 2 मोथरोवाला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उमर 20 वर्ष को चोरी के शत प्रतिशत माल के साथ दून यूनिवर्सिटी रोड सिवार प्लांट के पास से गिरफ़्तार कर लिया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह, हेड कांस्टेबल विद्यासागर, कां. विवेक राठी, कानि हेमन्ती शामिल थे।