मकवाना ने अनुसूचित आयोग के समक्ष रखे गम्भीर मुद्दे

देहरादून 28 दिसंबर। पूर्व राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार, राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य एवं पूर्व लोकसभा सांसद श्रीमति अंजू बाला के समक्ष समाज के गंभीर मुद्दे रखे। आयोग की सदस्या अंजू बाला उत्तराखंड के बैंक एवं अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक लेने यहां पहुंची हैं। श्री मकवाना ने राष्ट्रीय वाल्मीकि क्रांतिकारी मोर्चा के प्रतिनिधि मण्डल के साथ राजपुर रोड स्थित एक होटल में उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। साथ ही अनुसूचित समाज की कई गम्भीर समस्याओं को लेकर चर्चा की l निजी क्षेत्र में कार्यरत सफाई कर्मचारियों को न मिलने वाली सुविधाओं से भी अवगत कराया। कई संस्थान पीएफ, ईइसआई का लाभ कर्मचारियों को नहीं देते और तय समय से अधिक कार्य लिया जाता है। श्री मकवाना ने बताया कि मैनुअल स्क्वेंजर एक्ट के तहत बाल्मिकी समाज के उत्थान के लिए मिलने वाली सरकारी योजनाओं का लाभ देने में कई विभाग लापरवाही करते हैं l बैंक भी इस तरह की योजनाओं का लाभ न देने में तकनीकी पेंच फंसा देते हैं। आयोग की सदस्या श्रीमति अंजू बाला ने सभी मुद्दों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मपाल घाघट, प्रमुख महामंत्री मदन वाल्मीकि, प्रदेश मीडिया प्रभारी विनोद घाघट, प्रदेश महामंत्री राजीव राजौरी, महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अनिका छेत्री व मयंक मिश्रा आदि शामिल रहे।