अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देश में उत्सव सा माहौल
नैनीताल। अयोध्या में 22 जनवरी को श्रीराम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर देश में उत्सव सा माहौल है, वहीं विदेशों में भी भारतीय मूल के लोग भी इस कार्यक्रम के लिए उत्साहित हैं। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में आयोजन को लेकर तैयारियां की गई हैं। रामा फाउंडेशन की ओर से श्रीराम को लेकर 20 जनवरी को कई कार्यक्रम किए जाएंगे।सिडनी स्थित रामा फाउंडेशन के अध्यक्ष दिलीप ने बताया कि भारत के लोग भाग्यशाली हैं कि 22 जनवरी को वह प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के गवाह बनेंगे। अहमदाबाद मूल के दिलीप ने बताया कि स्थानीय प्रशासन की अनुमति लेकर विशाल मैदान में कार्यक्रम रखे गए हैं। इसमें बच्चों, महिलाओं व आम जन के लिए कार्यक्रम के साथ ही हनुमान चालीसा, राम धुन, राम पूजा, महाआरती और प्रसाद वितरण होगा। आयोजन की सफलता के लिए योगेश पटेल, घनश्याम कनानी, जैमिन पटेल, अभिषेक पटेल आदि लगे हुए हैं।