मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

देहरादून। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका द्वारा जनपद में वृहदस्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं जिसके क्रम में जनपद में विभिन्न स्थानों पर मतदाता जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में आज डीडब्ल्यूटी कालेज, देहरादून में छात्राओं द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
वहीं जीजीआईसी रायपुर में मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत अभिभावकों से वार्ता, चुनावी प्रक्रियाओं की जानकारी, मतदाता- शपथ आदि गतिविधियां आयोजित की गई। जिलाधिकारी के निर्देशों एवं मुख्य नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून गौरव कुमार द्वारा मतदान जागरूकता प्रचार के संबंध में की गई बैठक और दिए गए निर्देशों के क्रम में अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल के नेतृत्व में नगर निगम सभागार में Sveep प्रोग्राम के अंतर्गत मतदान की शपथ कराई गई. और निगम के चार सहायक नगर आयुक्त के अधीन कार्य करने हेतु Basix Agency की चार टीमों का गठन किया गया, जिसमें संबंधित बीएलओ और उक्त कंपनी के कर्मचारी sveep से संबंधित जागरूकता के कार्यक्रम करेंगे। विकासनगर में राजकीय महाविद्यालय-डाकपत्थर में एनएसएस कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को मतदान की शपथ दिलाई गई। आज जिला खेल कार्यालय देहरादून द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत देहरादून, ऋषिकेश एवं विकास नगर में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन पवेलियन ग्राउंड देहरादून में किया गया। जिसमें बेसबॉल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी रवींद्र मेहता एवं जिला क्रीड़ा अधिकारी सुश्री निधि बिंजोला द्द्वारा विजेता खिलाड़ियों को शपथ एवं पुरस्कार वितरण किये गये, तथा ऋषिकेश में वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन एवं खिलाड़ियों को शपथ कराई गई। इसी प्रकार विकासनगर में वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन एव खिलाड़ियों को मतदाता शपथ कराई गई।