नवरात्र के अवसर पर कमल मेंहदी कार्यक्रम का आयोजन
देहरादून। भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून महिला मोर्चा की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना बागड़ी की अध्यक्षता में महानगर कार्यलय में हिंदू नव वर्ष और चैत्र नवरात्र के अवसर पर महानगर कार्यालय में कमल मेंहदी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिलाओं ने कमल मेंहदी हाथ में लगाकर अबकी बार चार सौ पार भी लिखा। महिला कार्यकर्ताओं ने पहाड़ी गीत गाए। इस दौरान भाजपा महिला कार्यकर्ताओं ने गांव-गांव घर-घर मां, कमल खिलावा दगड़ियों, मेरा उत्तराखण्ड मां गीत की प्रस्तुति दी। वहीं कार्यकर्ताओं ने मेहंदी से हाथों में कमल बनवाया। पीएम मोदी को 400 पार करने का संकल्प लिया।
इस मौके पर उत्तराखंड की सभी पांचों लोकसभा सीटों को जिताने का भी संकल्प लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष महिला मोर्चा आशा नौटियाल ने सभी मातृशक्ति का आवाहन करते हुए कहा कि आगामी 19 अप्रैल को हम सभी महिलाओं की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि अपने बूथ पर भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराएं और तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने में सहयोग करें। इस पावन अवसर पर प्रदेश महामंत्री गीता रावत, राज्य मंत्री विनोद उनियाल, मधु भट्ट, महिला मोर्चा प्रभारी संदीप मुखर्जी, महामंत्री सुषमा कुकरेती, सरस्वती बगवाड़ी, पूनम ममगाईं, बबली चौहान, सुधा प्रधान, अंशिता शर्मा, नीतू रावत, दिव्या नेगी, पूजा नौटियाल, मीरा बजाज, पिंकी, नीलू साहनी, राखी नेगी, अर्चना मनूरी, प्रियंका सैनी, सरिता डंगवाल, भावना शर्मा आदि मौजूद रहे।