सीएम ने की श्री कैंची धाम में पूजा-अर्चना
देहरादून। उत्तराखंड राज्य के मुख्य मंत्री पुष्कर सिह धामी ने आज राम नवमी के शुभ अवसर पर बाबा नीब करौरी जी महाराज की तपोस्थली श्री कैंची धाम में पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मुख्य मंत्री पुष्कर सिह धामी ने कहा की श्री हनुमान जी की कृपादृष्टि आप सभी पर बनी रहे, यही प्रार्थना है। मानसखंड मंदिर माला मिशन के अंतर्गत हमारी सरकार द्वारा श्री कैंची धाम में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं के दृष्टिगत बाईपास रोड, पार्किंग व अन्य मूलभूत सुविधाओं का विकास किया जा रहा है।