गांधी इंटर कॉलेज में जागरूकता शिविर का आयोजन

देहरादून। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में गांधी इंटर कॉलेज डिस्पेंसरी रोड देहरादून में सचिव जिला विधिक प्राधिकरण हर्ष यादव के निर्देशन में प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत द्वारा एक विधिक जागरूकता एवं साइबर अपराध विषय पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्राविधिक कार्यकर्ता उमेश्वर सिंह रावत ने छात्रो को विधिक सेवा प्राधिकरण से मिलने वाली समस्त निशुल्क सेवाओं, 11 मई 2024 को प्रातः 10:00 बजे से 5:00 बजे तक होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में कौन-कौन से 12 बाद निपटाए जाएंगे उनके बारे में विस्तृत जानकारी दी।
श्री रावत ने छात्रों को बताया कि आप 10 मई तक किसी भी कार्य दिवस को संबंधित न्यायालय में स्वयं या अपने अधिवक्ता के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। वही मुख्य वक्ता साइबर सेल की उपनिरीक्षक श्रीमती निर्मल भट्ट द्वारा छात्रों को साइबर अपराध से बचने हेतु अनेकों सुझाव दिए। श्रीमती भट ने छात्रों का आह्वान किया कि यदि आपके पास केवाईसी दस्तावेज, यूजर आईडी, डेबिट कार्ड, पिन सीवीवी ओटीपी आज को अपडेट या सत्यापित करने संबंधी कोई ईमेल या मैसेज आए, तू कभी भी उसका उत्तर ना दें। श्रीमती भट ने छात्रों को आगे सचेत किया की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी अनजान व्यक्ति के साथ निजी जानकारी शेयर ना करें। अज्ञात लोगों के फ्रेंड रिक्वेस्ट अनुरोध को स्वीकार न करें। यदि आप ओएलएक्स या कविक्कर जैसी वेबसाइट के जरिए कोई सामान बेच रहे हैं या खरीद रहे हैं तो किसी लिंक पर क्लिक करके पेमेंट लेने से बच्चे।