यातायात पुलिस ने ब्लाइंड टर्न मोड़ों पर लगाये कॉन्वेक्स मिरर
पिथौरागढ़। सुगम यातायात व्यवस्था एवं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए यातायात पुलिस ने ब्लाइंड टर्न मोड़ों एवं मुख्य तिराहों पर लगाये कॉन्वेक्स मिरर व सोलर ब्लिंकर लाइट।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़, श्रीमती रेखा यादव द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाने एवं सुगम यातायात व्यवस्था हेतु प्रभारी निरीक्षक यातायात को ब्लाइंड टर्न मोड़ों एवं मुख्य तिराहों/चौराहों को चिन्हित करते हुए प्रभावी कदम उठाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिस क्रम में प्रभारी निरीक्षक यातायात, अय्यूब अली के नेतृत्व में यातायात पुलिस द्वारा आज पुलिस मुख्यालय देहरादून से प्राप्त सोलर ब्लिंकर लाइटों एवं कॉन्वेक्स मिररों को नगर के मुख्य- मुख्य तिराहों व भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर लगाया गया। जिनमें क्रमशः टनकपुर तिराहा, रोडवेज तिराहा, गुप्ता तिराहा, एप्टेक तिराहा एवं सिल्थाम तिराहे पर कुल 05 सोलर ब्लिंकर लाइट तथा ऐंचोली, देवसिंह पार्किंग, टनकपुर मोड़ आदि ब्लाइंड टर्न मोड़ों पर कॉन्वेक्स मिरर लगाए गए।
उक्त सोलर ब्लिंकर लाइट एवं कॉन्वेक्स मिरर लगाए जाने से शहर में यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने में भी मदद मिलेगी साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में भी काफी हद तक रोक लगेगी।