पुलिस लाईन में हुआ परेड का आजोजन

बागेश्वर, 12 जुलाई। पुलिस अधीक्षक बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे आईपीएस द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन बागेश्वर के परेड ग्राउन्ड पर शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया। परेड के समाप्त होने के बाद पुलिस अधीक्षक बागेश्वर अक्षय प्रहलाद कोण्डे आईपीएस द्वारा समस्त थाना, शाखा प्रभारियों को आम जनमानस को नये कानूनों की जानकारी देकर जागरुक करने व अवैध नशे, भांग की खेती के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर आवश्यक कार्यवाही करने एवं आपदा सीजन के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की आपदा की सूचना पर राहत बचाव कार्य हेतु तैयारी की हालता में रहने के संबंध में बताया गया।