15 वार्डों से पार्षद पद के टिकट के लिए सौ से अधिक आवेदन

देहरादून। नगर निगम चुनाव की मेयर सीट और वार्ड आरक्षण सूची जारी होने के बाद आज भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजकुमार तिवारी ने कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर के कार्यालय में अपने समर्थकों के साथ भाजपा विधानसभा कार्यालय पहुंच कर वार्ड नंबर 33 यमुना कॉलोनी से पार्षद प्रत्याशी के लिए आवेदन किया। इस अवसर पर विधायक ने बताया कि 15 वार्डों से पार्षद पद के टिकट के लिए सौ से अधिक आवेदन अभी तक मिल चुके हैं। उन्होंने बताया कि नगर निगम को पार्टी के पर्यवेक्षक भी पहुंच रहे हैं। इस मौके पर मंडल उपाध्यक्ष एके महाजन, पीएल सेठ, अजय कुमार, मुकेश कुमार, गौरव शर्मा, भगत भंडारी मौजूद है।

Leave a Reply