हर्षोल्लास से मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव
देहरादून। माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर टपकेश्वर महादेव में आज श्री हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। प्रातः ब्रह्म मुहूर्त में हनुमान जी को पवित्र गंगाजल से स्नान कराया गया सिंदूर और चमेली के तेल का चोला चढ़ाया गया। चांदी के बर्क चढ़ाए गए और नए वस्त्र आभूषण धारण करवाकर विशेष पूजा अर्चना के साथ पंडित कमल जोशी और मंडली द्वारा संगीतमय सुंदरकांड पाठ, हनुमान चालीसा पाठ, भजन कीर्तन किए गए। आचार्य डा. बिपिन जोशी ने कहा जिसे मान अपमान का भय ना हो और अपने ईष्ट और आराध्य के प्रति समर्पण भाव हो वही श्री हनुमान जी का कृपापात्र बन सकता है। आज के कार्यक्रम में डा. बिपिन जोशी, डा मथुरा दत्त जोशी, भगवती जोशी, राम सेवक शर्मा, गीता जोशी, राघव शर्मा, पंडित अरविंद बडोनी, ऋषिपाल, संतोष ढौंढियाल आदि का विशेष सहयोग रहा।