नगर आयुक्त ने दी विभिन्न नवाचार प्रयासों की जानकारी
देहरादून। नगर आयुक्त नमामी बंसल द्वारा एफआरआई में Role of Urban Forestry and community Engagement in Building Climate Resilient Cities पर व्याख्यान दिया । नगर आयुक्त द्वारा शहरी क्षेत्रों में जलवायु परिर्वतन के कारण पड़ रहे विभिन्न तरह के नकारात्मक प्रभावों का उल्लेख करते हुए इस वर्ष देश के अग्रणी शहरो यथा गुरुग्राम, नोएडा , बेगलुरु इत्यादी में वर्षा के कारण आये Urban Flood, देहरादून शहर की बढ़ती जनसंख्या के साथ-साथ बढ़ते तापमान, वर्षा ऋतु में परिवर्तन, प्रदूषण आदि समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए नगर निगम, देहरादून द्वारा उपरोक्त के समाधान हेतु उठाये गये विभिन्न नवाचार प्रयासों की विस्तरित जानकारी सभा को दी गयी। इस क्रम में सर्वप्रथम जनवरी माह Public Spaces Consultation Conclave का आयोजन किया गया जिसमें देशभर के प्रतिष्ठित फर्मो द्वारा प्रतिभाग किया गया जिनके द्वारा दिए गये सुझावों के अनुसार बच्चों एवं वृद्धो हेतु विशेष सुविधाओं वाले पार्को का निर्माण, हरित पखवाड़े में नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत जनभागीदारी के माध्यम से एक लाख पौधे लगाये जाना, हरित नीति तैयार किया जाना, गीला-सूखा कूड़ा पृथक-पृथक कर उपलब्ध कराने पर यूर्जस चार्जस में सब्सिडी देना, कूड़ा एकत्रीकरण कार्य में गैर सरकारी संगठनों का सहयोग प्राप्त करना आदि कार्य सम्मिलित है।
