एसपी चमोली ने लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा

चमोली। 24वें बण्ड विकास औद्योगिक पर्यटन किसान एवं सांस्कृतिक मेले की तैयारियों को लेकर एसपी चमोली ने मेला स्थल पर सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा।
पैनखण्डा महोत्सव में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए एसपी चमोली ने साइबर अपराध, नशा,महिला सुरक्षा व सामाजिक जागरूकता का दिया संदेश।
आगामी 20 दिसंबर से पीपलकोटी में आयोजित होने वाले 24वें बण्ड विकास औद्योगिक पर्यटन किसान एवं सांस्कृतिक मेले को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक चमोली सुरजीत सिंह पँवार द्वारा मेला तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान मेले की संपूर्ण व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए उन्होंने भीड़ प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था एवं पुलिस बल की तैनाती को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मेले की सुरक्षा व्यवस्थाओं के निरीक्षण के दौरान एसपी चमोली ने मेला आयोजकों से विस्तृत वार्ता करते हुए कहा कि मेले का शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित संचालन पुलिस प्रशासन एवं मेला समिति के आपसी सामंजस्य से ही संभव है। उन्होंने आयोजकों को निर्देशित किया कि मेले के दौरान बाहर से आने वाले व्यापारियों, श्रमिकों एवं अन्य व्यक्तियों का अनिवार्य रूप से पुलिस सत्यापन कराया जाए, ताकि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके। इसके साथ ही भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, पार्किंग तथा आपातकालीन परिस्थितियों में त्वरित सूचना साझा करने के लिए पुलिस के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया। एसपी चमोली ने स्पष्ट किया कि आपसी सहयोग, समन्वय एवं समयबद्ध सत्यापन प्रक्रिया के माध्यम से ही मेले को सकुशल एवं सुरक्षित रूप से संपन्न कराया जा सकता है।
इस दौरान श्री अतुल शाह (संरक्षक मण्डल), श्री देवेन्द्र सिंह नेगी ( अध्यक्ष), श्री ताजवर सिंह नेगी (कोषाध्यक्ष), श्री गुलाब सिंह बिष्ट (सचिव), श्री हरीश पुरोहित (महामंत्री), श्री गजेन्द्र सिंह राणा(संरक्षक), श्री अयोध्या प्रसाद हटवाल (उपाध्यक्ष), श्री रघुनाथ फर्स्वाण ( उपाध्यक्ष) , श्री सुनील कोठियाल ( उपाध्यक्ष) श्री संजय नेगी (उपाध्यक्ष), श्री जगदम्बा प्रसाद हटवाल ( उपाध्यक्ष), श्री शंभु प्रसाद सती ( उपाध्यक्ष) व चौकी प्रभारी पूनम खत्री सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
इससे पूर्व एसपी चमोली ने पैनखण्डा महोत्सव विकास समिति, ज्योतिर्मठ द्वारा आयोजित भव्य सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया। सांस्कृतिक संध्या के दौरान लोक कलाकार रेशमा शाह, मनोज सागर, दरवान नैथवाल एवं उर्गम घाटी के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत गढ़वाली रामलीला ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान एसपी चमोली ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए साइबर अपराधों से सतर्क रहने, नशे के दुष्परिणामों, महिला सुरक्षा, सामाजिक सौहार्द एवं कानून के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि साइबर अपराध आज एक गंभीर चुनौती बन चुका है, जिससे बचाव के लिए सतर्कता एवं जागरूकता अत्यंत आवश्यक है।
एसपी चमोली ने आमजन से अपील की कि वे किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, साइबर ठगी, नशे से संबंधित मामलों अथवा महिलाओं के विरुद्ध अपराधों की जानकारी तत्काल पुलिस को दें, ताकि समय रहते प्रभावी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि चमोली पुलिस समाज के प्रत्येक वर्ग के साथ मिलकर सुरक्षित एवं अपराधमुक्त वातावरण बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।
इस दौरान मेला अध्यक्ष श्रीमती देवेश्वरी शाह (अध्यक्ष नगर पालिका परिषद ज्योतिर्मठ),मेला संयोजक श्री अनूप सिंह नेगी (ब्लॉक प्रमुख ज्योतिर्मठ),श्री नैन सिंह भण्डारी (उपाध्यक्ष)श्री किशोर पंवार (उपाध्यक्ष),श्री विक्रम फरस्वाण (सचिव), श्री सुनील पुरोहित (अधिशासी अधिकारी नगर पालिका ज्योतिर्मठ), समस्त सभासद गण व प्रभारी निरीक्षक ज्योतिर्मठ देवेन्द्र रावत मौजूद रहे।