टी सीरीज का नया गाना ‘जो मुझे दीवाना कर दे’ रिलीज़
मुंबई: बॉलीवुड की जानी-मानी पार्श्वगायिका तुलसी कुमार का गाना ‘जो मुझे दीवाना कर दे’ रिलीज़ कर दिया गया है। टी सीरीज का नया गाना ‘जो मुझे दीवाना कर दे’ रिलीज़ कर दिया गया है। इस गाने के म्यूजिक वीडियो में तुलसी कुमार और रोहित खंडेलवाल नज़र आये। तुलसी कुमार ने अपनी आवाज़ से इस गाने को सजाया है। तुलसी कुमार इस गाने में पहली बार डांस करते हुए नज़र आ रही हैं, और उनके इस डांस स्टेप को डांस मेस्ट्रो गणेश हेगड़े ने कोरियोग्राफ किया है इस गाने का थीम ‘शुगर एंड स्पाइसी एंड ऑल थिंग्स नाइस ‘ है।