दिल्ली के शाहीन बाग में NCB को मिली बड़ी कामयाबी
NCB को बड़ी कामयाबी दिल्ली के शाहीन बाग में NCB को बड़ी कामयाबी मिली है. NCB की कार्रवाई में शाहीन बाग इलाके से 50 किलो हेरोइन बरामद की गई. बताया जा रहा है कि यह हेरोइन अफगानिस्तान से आता था. साथ ही 30 लाख कैश भी बरामद किया गया है. इसके अलावा 47 किलो ड्रग्स भी बरामद किया गया है. इस मामले में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. DDG दिल्ली उत्तरी क्षेत्र ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा कि ये सारा सामान जूट के बैग और अन्य बैग में बांधा हुआ था. ड्रग्स की बरामदगी आवासीय परिसर से बुधवार को की गई. उन्होंने कहा कि अभी हमने 1 व्यक्ति को गिरफ़्तार किया है. अभी तक की कार्रवाई से यह लगता है कि इसके पीछे एक अंतराष्ट्रीय संगठन का हाथ है और हम जल्द ही इसका पर्दाफाश करेंगे. एनसीबी के मुताबिक, अफगानिस्तान से ये हेरोइन आई थी, वहीं कैश हवाला के जरिये लाया गया था. ड्रग्स समंदर के रास्ते और बॉर्डर के रास्ते से लाई गई थी. फ्लिपकार्ट की पैकिंग में हेरोइन को पैक करके लाया जाता था.