दिनेश कार्तिक ने लगभग तीन साल बाद भारतीय टीम में वापसी की

मुंबई। विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने आखिरी बार फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के लिए इंग्लैंड में टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। लगभग तीन साल बाद कार्तिक ने भारतीय टीम में वापसी की, वे जून में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगे। इस दौरान कार्तिक ने अपनी वापसी को खास बताया है। उन्होंने आईपीएल 2022 के लीग चरण में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए शानदार फिनिशिंग टच दिया है। उन्होंने टीम में 57.40 की औसत से 287 रन बनाए, जहां उनका स्ट्राइक-रेट 191.33 था। यह कोई आश्चर्य की बात नहीं थी कि कार्तिक ने राष्ट्रीय टीम में अपने पुन: प्रवेश को सभी बाधाओं के बावजूद अपने करियर की सबसे खास वापसी को करार दिया।कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर फ्रेंचाइजी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा कि,टी20 के लिए टीम में मेरी सबसे खास वापसी रही है। मैंने अपने खेल को सुधारा है।