खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों से लोगों को राहत देने के लिए केन्द्र सरकार ने उठाया कदम

नई दिल्ली। खाद्य तेलों की बढ़ती कीमतों से लोगों को राहत देने के लिए केन्द्र सरकार ने सोयाबीन और सूरजमुखी तेल के आयात पर दो साल के लिए कस्टम डयूटी समाप्त कर दी है। साथ ही सरकार ने कृषि और बुनियादी शुल्क और विकास सेस भी खत्म कर दिया है। जानकारी मिली है कि केन्द्र सरकार ने क्रूड सोयाबीन ऑयल और क्रूड सूरजमुखी के ऑयल के दो वित्तीय वर्ष (2022-23, 2023-24) के लिए प्रति साल 20 लाख मीट्रिक टन के आयात को ड्यूटी फ्री कर दिया गया है। सरकार के इस निर्णय से कुछ दिन से रिकॉर्ड उच्चस्तर पर पहुंचे खाने के तेलों के दाम में कमी आने की संभावना है।