बॉलीवुड एक्ट्रेस ‘कंगना रनौत’ ने ‘भूल भुलैया’ की टीम को दी बधाई
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस ‘कंगना रनौत’ सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ सेलेब्स को लेकर भी कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में कंगना ने नई रिलीज ‘भूल भुलैया’ को लेकर पोस्ट साझा की है। कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर स्टोरी करके कार्तिक, कियारा के लिए एक नोट लिखा है। उन्होंने लिखा, भूल भुलैया 2 को हिंदी बॉक्स ऑफिस का सूखा खत्म करने के लिए बधाई.. फिल्म की पूरी टीम- कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी को बधाई। आपको बता दे फिल्म 20 मई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 14 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया। अपने दूसरे दिन, फिल्म ने 18.34 करोड़ रुपये की कमाई की है और कुल मिलाकर बॉक्स ऑफिस पर 32.45 करोड़ रुपये की कमाई की है।