एशिया कप के लिए विराट कोहली की टीम इंडिया में हुई वापसी
(स्पोर्ट्स डेस्क) : चार साल के लंबे अंतराल के बाद 27 अगस्त से यूएई में एशिया कप का आयोजन होने जा रहा है. एशिया कप के लिए खराब फॉर्म से गुजर रहे विराट कोहली की टीम इंडिया में वापसी हुई है. इसके साथ ही विराट कोहली को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का जिम्मा देने की वकालत तेज हो गई है. पूर्व दिग्गज क्रिकेटर पार्थिव पटेल का मानना है कि बतौर ओपनर विराट कोहली ज्यादा बेहतर परफॉर्म कर सकते हैं, पार्थिव पटेल ने कहा कि विराट कोहली अगर ओपन करते हैं तो यह उनके लिए बेहतर रहेगा. पूर्व विकेटकीपर ने कहा, ”ओपनिंग करने की वजह से विराट कोहली को अपने हिसाब से खेलने का मौका मिलेगा. विराट कोहली ने ब्रेक लिया है. ओपनिंग में आपको जीरो से गेम शुरू करना होता है. विराट कोहली ओपनिंग करते हुए 170 के स्ट्राइक रेट से भी बल्लेबाजी कर सकते हैं. एक या दो विकेट गिरने के बाद ऐसा नहीं होता है.” हालांकि विराट कोहली के साथ एशिया कप के लिए केएल राहुल की भी टीम में वापसी हुई है. केएल राहुल ही एशिया कप में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करते हुए नज़र आ सकते हैं. लेकिन पार्थिव पटेल ने कहा, ”आपको विराट कोहली को फ्री होकर खेलने का मौका देना होगा. विराट पर कोई प्रेशर नहीं होना चाहिए. विराट 70 शतक लगा चुके हैं. आईपीएल में ओपनिंग करते हुए विराट कोहली ने बड़ी पारियां खेली हैं. विराट ओपनिंग करना पसंद करते हैं और वह अटैक करते हैं.”