लक्सर पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने पर 3 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
लक्सर- कोतवाली क्षेत्र के गांव खण्डंजा कुतुबपुर में बच्चो को लेकर लडाई-झगडे की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर चेतक कर्मचारीगण तत्काल मौके पर पहुंचे और झगड़े पर उतारू 3 व्यक्तियों को शांति भंग में पकड़कर कोतवाली ले आएं।
कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह के अनुसार क्षेत्र अंतर्गत गांव खड़ंजा कुतुबपुर हमें बच्चों को लेकर दो गुटों में झगड़े की सूचना प्राप्त हुई थी जिस पर चेतक पुलिस कर्मियों कांस्टेबल सुरजीत शूरवीर व मनोज वर्मा गांव में पहुंचे और दोनो पक्षो को मामूली बात पर झगड़ा नहीं करने के लिए समझाया। किन्तु वह लोग नही माने व लडाई-झगडा, फसाद करते हुए मरने मारने पर उतारू हो गये। वही एक अन्य सूचना महाराजपुर कलां में श्रवण पुत्र काशीराम द्वारा पारिवारिक मामले को लेकर लडाई झगडा करने की सूचना प्राप्त होने पर चेतक कर्मचारीगण ने तत्काल मौके पर पहुंचकर श्रवण उपरोक्त को बहुत समझाया गया किन्तु नही मानने व लडाई झगडा फसाद करते हुए मरने मारने पर उतारू हो जाने पर उपरोक्त दोनो सूचनाओं में तीन व्यक्तियों आरिफ पुत्र शमशाद व शहजाद पुत्र इकरार निवासीगण खड़ंजा कुतुबपुर तथा श्रवण पुत्र काशीराम निवासी महाराजपुर कला को किसी संज्ञेय अपराध किये जाने के अन्तर्गत धारा-151 CRPC में गिरफ्तार किया गया है। तीनों अभियुक्तगण को नियमानुसार मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।
