अलकनंदा की ओर से होने वाले कटाव जोशीमठ के लिए खतरनाक
देहरादून। जोशीमठ शहर को लेकर अब तक चार प्रमुख शोध हुए हैं। इनमें भू-धंसाव को लेकर जो पांच प्रमुख कारण सामने आए हैं, उनमें से एक अलकनंदा नदी की ओर से किया जा रहा भू-कटाव भी है।शासन की ओर से गठित समिति की जो रिपोर्ट सामने आई है, उसमें भी इस तथ्य को प्रमुखता से उजागर किया गया है। रिपोर्ट में भविष्य में भी अलकनंदा की ओर से होने वाले कटाव को खतरनाक बताया गया है। इससे नए लैंडस्लाड जोन के विकसित होने की आशंका जताई गई है।वाडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हिमालयन जियोलॉजी की भूस्खलन वैज्ञानिक डॉ. स्वप्नामिता चौधरी भी वर्ष 2006 में अपने शोध में इस बात को स्वीकार कर चुकी हैं। उनका कहना है कि अलकनंदा और धौलीगंगा के संगम स्थल विष्णुप्रयाग में दोनों नदियां लगातार टो कटिंग कर रही हैं। विष्णुप्रयाग से ही जोशीमठ शहर का ढलान शुरू होता है। नीचे हो रहे कटाव के चलते जोशीमठ क्षेत्र का पूरा दबाव नीचे की तरफ हो रहा है। इसके चलते भू-धंसाव में बढ़ोतरी हुई है।अलकनंदा नदी के किनारे जो टो इरोजन हो रहा है, उसके लिए हम ईपीसी मोड में तत्काल वेबकास को कार्यदायी संस्था बना रहे हैं। ताकि वह अपना काम शुरू कर दे। इसके अलावा ड्रेनेज प्लान तैयार करने के लिए एरीगेशन विभाग को पहले ही अनुमति दी जा चुकी है। उनकी ओर से इस काम के लिए टेंडर किए जा चुके हैं, जो 13 जनवरी को खुलेंगे। सीवर व्यवस्था को भी तत्काल ठीक करने के लिए पेयजल निगम को निर्देशित किया जा चुका है, उनकी ओर से कार्रवाई की जा रही है। मई 2010 में करेंट साइंस शोध पत्रिका में इस विषय पर गढ़वाल विवि के पूर्व प्रोफेसर एमपीएस बिष्ट व डॉ. पीयूष रौतेला का एक शोध पत्र प्रकाशित हुआ है, जिसमें उन्होंने अलकनंदा की ओर से किए जा रहे भू कटाव का जिक्र किया है। इस संबंध में डॉ. पीयूष रौतेला का कहना है कि यहां नदी टो-एरोजन कर रही है। इससे भूस्खलन की गति बढ़ जाती है। लेकिन अच्छी बात यह है कि फिलहाल कोई नया लैंडस्लाइड जोन विकसित नहीं हुआ है। जोशीमठ शहर पर जुलाई 2022 भू विज्ञानी डॉ. एसपी सती ने तीन अन्य वैज्ञानिकों के साथ मिलकर एक रिपोर्ट तैयार की थी। उन्होंने भी जोशीमठ के भविष्य में अस्थिर होने के लिए नदी की ओर से की जा रही टो कटिंग को एक बड़ा कारण माना था। इसमें उन्होंने नदी कटाव से बचने के लिए वैज्ञानिक पद्धति से नदी का रुख मोड़ने और रिटेनिंग वॉल बनाने की सिफारिश की थी। उनका कहना है कि शासन की ओर से अब इस बात को स्वीकार करते हुए ट्रीटमेंट प्लान तैयार किया जा रहा है। भूविज्ञानी और डीबीएस कॉलेज के जिओलॉजी डिपार्टमेंट के पूर्व एचओडी डॉ. एके बियानी का कहना है कि नदी की ओर से किया जा रहा भू कटाव इसका एक कारण हो सकता है। लेकिन उससे अधिक जोशीमठ में ड्रेनेज और सीवेज सिस्टम का न होना है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में नगर क्षेत्र के 10 प्रतिशत परिवार ही सीवेज लाइन से जुड़े हैं। जबकि 90 प्रतिशत परिवारों के घरों का पानी पिट या सोख्तों के माध्यम से जमीन में जा रहा है। जमीन में पानी का यही रिसाव ग्लेशियर मड के साथ बहकर अब बाहर आ रहा है।