विधानसभा अध्यक्ष ने फूलों की वर्षा कर कार्यकर्ताओं संग जमकर मनाई होली

कोटद्वार। नगर निगम स्थित मालवीय उद्यान कोटद्वार में होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम का शुभारंभ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण द्वारा किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अपार जनसमूह व महिलाओं को विधानसभा अध्यक्ष ने रंगोत्सव समारोह में एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं देते हुए जमकर मनाई होली, जिसके उपरांत विधानसभा अध्यक्ष ने मंच पर से फूलों की वर्षा कर बड़ी धूमधाम से होली मिलन समारोह मनाया गया। इस दौरान विधानसाभ अध्यक्ष ने महिलाओं के साथ मिलकर फिल्मी व गढ़वाली गानों पर जमकर होली मनाई और जनता से होली को शांतिपूर्वक ढंग से मनाने की अपील की।