मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने किया फायर स्टेशन गोपेश्वर का आकस्मिक निरीक्षण
गोपेश्वर। मुख्य अग्निशमन अधिकारी चमोली ने फायर स्टेशन गोपेश्वर का आकस्मिक निरीक्षण किया।
आज अभिनव त्यागी मुख्य अग्निशमन अधिकारी चमोली द्वारा फायर स्टेशन गोपेश्वर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अभिनव त्यागी मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा सर्वप्रथम स्टेशन पर उपलब्ध सभी अग्निशमन वाहनों /आपदा उपकरणों का निरीक्षण कर उनकी चालू स्थिति का जायजा लिया गया तथा स्टेशन परिसर, वाचरूम, एफ.एस.ओ. कार्यालय, स्टोर, बैरिक एवं भोजनालय की साफ-सफाई का जायजा लिया गया, एवं स्टेशन की पत्रावलियों एवं रजिस्टरों का गहनता से अवलोकन कर उनके उचित रख-रखाव के लिए अग्निशमन अधिकारी को निर्देशित किया गया। आगामी गर्मियों के सीजन को देखते हुए सभी को सतर्कता के साथ रेस्क्यू कार्य करने के लिए तैयार रहने हेतु आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गए। अभिनव त्यागी मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा समस्त अधिकारियों /कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी व्यक्तिगत एवं विभागीय समस्याओं के बारे मे पूछा गया। किसी भी कर्मचारी द्वारा किसी भी प्रकार की समस्या प्रस्तुत नहीं की गई। इस दौरान अग्निशमन द्वितीय अधिकारी धीरज सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।