अखिल भारतीय किसान सभा ने किया प्रदर्शन
देहरादून। शुगर मिल से निकले कैमिकल युक्त शीरे से किसानो के गन्ने की फ़सल को पहुंचे नुकसान और किसानो के ज्वलंत मुद्दों के समाधान के लिए अखिल भारतीय किसान सभा ने तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी एवं कोई भी सक्षम अधिकारी के तहसील में न होने से नाराज किसानो ने उप जिलाधिकारी के पेशगार को ज्ञापन दिया।
आज अखिल भारतीय किसान सभा के लोग सुबह 10 बजे डोईवाला गन्ना सोसाइटी मे एकत्रित हुए जहाँ से वह एक साथ तहसील मुख्यालय पहुंचे। और सरकार व मिल प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारे बाजी के साथ प्रदर्शन करते हुए सरकार के खिलाफ हल्ला बोला।
आंदोलित किसानो को सम्बोधित करते हुए जिला किसान सभा के जिला अध्यक्ष दलजीत सिंह ने कहा कि डोईवाला मिल से निकलने वाला शीरा एक कैमिकल एक्सिडैंट है जिससे न सिर्फ फैसलों को नुकसान पहुंचेगा बल्कि ये कृषि भूमि को भी बंजर कर देगा। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार मिल प्रशासन को सख़्त हिदायत दे कि सफाई के दौरान मिल द्वारा सिंचाई नहर मे उक्त केमिकल को न बहा कर इसकी उचित व्यवस्था करे।
मण्डल अध्यक्ष बलबीर सिंह ने कहा कि गत 08 जून 2023 को मिल द्वारा छोड़े गये शीरा युक्त केमिकल ,खेत की सिंचाई करते हुए पानी के साथ हंसूवाला निवासी परमजीत सिंह, जगतार सिंह, व दीन मुहम्मद आदि कई किसानो के खेत मे चला गया था जिससे उनकी फ़सल अधिकांश रूप से नष्ट हो चुकी जिसमे किसानो का एक प्रतिनिधि मंडल मिल प्रशासन से मिला और किसानो के नुकसान की भरपाई हेतु जांच की मांग की जिसमे मिल द्वारा किसानो को भरोसा भी दिया गया परन्तु एक सप्ताह बाद भी कोई जांच अथवा कार्यवाही नहीं हुई।
मण्डल सचिव याकूब अली ने चांडी प्लान टेशन के किसानो की सिंचाई सम्बन्धि समस्याओं पर कहा कि चांडी के किसानो को कृषि भूमि मे सिंचाई की बहुत परेशानी है उनको ट्यूब वेल की बहुत आवश्यकता है। उन्होंने ट्यूब वेल लगाने की मांग की। संगठन उपाध्यक्ष ज़ाहिद अंजुम ने कहा कि चांडी का पुरा क्षेत्र तीनो ओर से जंगल से घिरा होने के कारण वहां के किसानो को जंगली जानवरों से अपनी फासलो को बचाने का बहुत बड़ा संकट है। रात दिन जान हथेली पर रख कर वह अपनी फासलो की सुरक्षा करते हैं। वन विभाग को इस सम्बन्ध मे कई बार लिखकर भी दिया गया परन्तु आज तक कोई समाधान नही निकला। प्रदर्शन कारियों को सरजीत सिंह, पूरण सिंह, अनूप पाल,सुरेंद्र सिंह, प्रेम सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया।
प्रदर्शन कारियों मे मुख्य रूप से हरबंश सिंह,एडवोकेट शाकिर अली, महेश लोधी,रणजीत सिंह, नरेंद्र सिंह, किशन सिंह, जगिरी राम, ध्यान सिंह, सिंघाराम, करमजीत सिंह ,कमल अरोड़ा आदि काफी संख्या में किसान उपस्थित थे।